Saturday, November 25, 2017

Ajeet Singh Varanasi

#AjeetSinghVaranasi

ये धरती तेरी : अजीत सिंह



मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

Tuesday, November 21, 2017

Jan Sabha Ajeet Singh

#AjeetSinghVaranasi

जनसभा : श्री काशी व्यायामशाला के मैदान



मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे ! http://www.ajeetsingh.co.in/ अजीत सिंह वार्ड 53 राजमंदिर !

Saturday, November 18, 2017

Ajeet Singh Popularity Proof

निर्दलीय पार्षद अजीत सिंह की लोकप्रियता का असर की , दूसरे पार्षद भी इसके बारे में बात कर रहे है ! पंजाब केसरी चैनल की रिपोर्ट !

मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे ! http://www.ajeetsingh.co.in/ अजीत सिंह वार्ड 53 राजमंदिर !

ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर



विगत 2 माह पूर्व युवा पार्षद अजीत सिंह द्वारा प्रारम्भ हुए ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सुप्रसिद्ध समाज सेविका डा. रितु गर्ग, सी.ए. रश्मि केशरवानी, श्रीमती उषा तिवारी, चक्रवर्ती विजय नावड़ के उपस्थिति में सभी छात्राओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया...इस कार्यक्रम के तहत कुल १५८ छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे ! http://www.ajeetsingh.co.in/ अजीत सिंह वार्ड 53 राजमंदिर !

Ajeet Singh

Ajeet Singh



मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

Ajeet Singh Survey

Ajeet Singh Media Survey




मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर



राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी अपने जीवन में साफ-सफाई और स्वच्छता को जितना महत्व देते थे उससे कहीं 
ज्यादा वे गरीब-दुखियों और दूसरों की पीड़ा दूर करने की बात करते थें। महात्मा गांधीr के अनुसार दूसरों की पीड़ा दूर करने से बड़ा कोई परोपकार,कोई धर्म नहीं होता।'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे' उनका सबसे प्रिय भजन था जो वे हमेशा गुनगुनाते रहते थे। इस भजन के का अर्थ है की सज्जन उसी को कहना चाहिए जो दूसरों की पीड़ा समझ सके। वर्तमान समय में महात्मा गांधी के स्वच्छता पर तो बहुत काम हो रहा है कुछ काम तो वास्तव में हो रहा है लेकिन स्वच्छता अभियान के नाम पर आटा पोत भंडारी बनने वालों की संख्या कुछ ज्यादा ही है जो साफ-स्वच्छ स्थानों पर भी झाड़ू लेकर फोटो खीचवाने में माहिर है। पर गांधीजी के वास्तविक विचार को स्वच्छता अभियान के आगे लगभग सभी लोग भूल गए हैं। ऐसे में वाराणसी में शिव समर्पण सेवा संस्थान के अध्यक्ष व राजमंदिर क्षेत्र के पार्षद अजीत सिंह ने २ अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आम जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनकी पीड़ा दूर करने का बेहतरीन प्रयास किया है। एक पार्षद का यह प्रयास सही मायने में बापू को सच्ची श्रद्धांजलि साबित हुआ।

मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

अजीत सिंह जनसभा

अजीत सिंह जनसभा


मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

Ajeet Singh Media Survey

क्या सोचती है राज मंदिर की जनता अजीत सिंह के बारे में देखे इस वीडियो में !



मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
http://www.ajeetsingh.co.in

अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है



मेरे बारे में और जानने के लिए मेरी वेबसाइट देखे !
अजीत सिंह वार्ड 53  राजमंदिर ! 

निर्दलीय पार्षद अजीत सिंह की लोकप्रियता से बौखला करके भाजपा नेता ने दिया जनता को धमकी !


*सबका साथ,सबका विकास की बात करने वाली सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल*

*जनसभा में सरेआम कहा-किसी और को जीताया तो भाजपा के विधायक, सांसद और सरकार कतई नहीं करेगें उसकी मदद* वाराणसी। वाराणसी के राजमंदिर वार्ड नंबर 53 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी द्वारा आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी के बोल बिगड़ गए और उन्होंने ऐसी बात कह दी जिससे भारतीय जनता पार्टी की पूरी छवि शीशे की तरह साफ हो गई। 16 नवंबर को सभा में शंकर गिरी ने जनता से सरेआम कहा कि अगर आप भाजपा के सिवा किसी और निर्दलीय प्रत्याशी को जिताते हैं तो भाजपा के विधायक, सांसद, प्रदेश सरकार और यहां तक कि केंद्र सरकार भी उसकी कोई मदद नहीं करेगी। इस बात को लेकर आज पूरे दिन वार्ड की गली नुक्कड़ और चाय की दुकानों पर चर्चा का विषय बनी रही। लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी रोजाना सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं फिर प्रदेश के मंत्री ने आखिर यह कैसे कह दिया कि जो भाजपा को वोट देगा उसी की बात सुनी जाएगी। लोगों का कहना था कि राजमंदिर वार्ड के निर्दल पार्षद प्रत्याशी के लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा अब जनता को धमकाना शुरू कर दी है। भाजपा को अपने ही गढ़ में अपनी साख पर मंडराता खतरा दिखाई दे रहा है ।जिसको लेकर व एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और साम दाम दंड भेद सब का प्रयोग कर रही है।.......साभार : पत्रकार अमरेन्द्र पाण्डेय

जानिए! मंदिर में किसे देखा राजबब्बर ने?  http://www.ajeetsingh.co.in/